मई 2024 में होगी नए कोर्स की पहली परीक्षा 42 महीने में पूरा करना होगा कोर्स
देहरादून। इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स यानी सीए के पाठ्यक्रम में काफी बदलाव किए है। मई 2024 में सीए की परीक्षा बदले हुए पाठ्यक्रम पर होगी। नए पाठ्यक्रम से यह पहली परीक्षा आयोजित की जाएगी। पुराने कोर्स में सीए इंटरमीडिएट व सीए फाइनल में आठ-आठ पेपर होते थे, लेकिन अब नए कोर्स में सीए इंटरमीडिएट और फाइनल दोनों में ही छह-छह पेपर देने होंगे। इसके साथ ही चार्टर्ड अकाउंटेंट आर्टिकलशिप का समय भी तीन वर्ष से घटाकर दो वर्ष कर दिया गया है। चार्टर्ड अकाउंटेंट कोर्स की कुल समय सीमा में भी छह महीने कम कर दिए गए है। अब 48 महीने की बजाय 42 महीने में पाठ्यक्रम पूरा होगा।
सूत्रों की माने तो अब सीए इंटरमीडिएट के सभी पेपर में 30 प्रतिशत प्रश्न एमसीक्यू यानि बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। यदि किसी विद्यार्थी के किसी एक पेपर या एक से अधिक पेपर में 60 प्रतिशत से अधिक अंक आते हैं तो आने वाले तीन पेपर तक यानी सीए की अगली तीन निरंतर परीक्षाओं में उन्हें जो परीक्षा देने का मौका मिलेगा, उसमें संबंधित पेपर नहीं देना होगा।
सीए परीक्षा हर वर्ष मई व नवंबर में होती है। तीन पेपर्स के बाद भी यदि छात्र चाहे तो उसकी छूट बनी रहेगी, लेकिन अन्य पेपर्स में 50 प्रतिशत नंबर लाने होंगे। यदि छात्र चाहे तो छूट छोड़ भी सकता है। सीए फाइनल में भी सभी पेपर्स में 30 प्रतिशत एमसीक्यू आधारित प्रश्न होंगे। पास होने पर दोनों ग्रुप में यानी सीए इंटर और सीए फाइनल में न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक और दोनों एरा गार्डन निव ग्रुप का औसत 50 प्रतिशत होगा।