ख़बर शेयर करें -

भारतीय दंड संहिता की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज

देहरादून: उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों को लेकर झूठी और भ्रामक खबरें फैलाने के आरोप में पोर्टल संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के प्रधानाचार्य राजेश ममगाई द्वारा थाना रायपुर में बीते 5 फरवरी को लिखित शिकायत दर्ज कराई गई। इसमें उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर “उत्तराखंड वाले” नाम के पोर्टल द्वारा उत्तराखंड में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों के लोगो के साथ मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार की फोटो लगाकर “उत्तराखंड में हो रहे राष्ट्रीय खेलों में फिक्सिंग और भ्रष्टाचार का खेल, लाखों में बेचे जा रहे पदक” शीर्षक से एक खबर प्रकाशित की गई थी। इस खबर में, पोर्टल संचालक ने झूठे और भ्रमित करने वाले दावे करते हुए पदकों की कीमत का भी उल्लेख किया है।

यह भी पढ़ें 👉  … हरक को अब पड़ेगा फरक

यह खबर विभिन्न माध्यमों से प्रचारित की जा रही है, जिससे न केवल खेलों में भाग ले रहे खिलाड़ियों और उनके समर्थकों में निराशा फैल रही है, बल्कि पूरे उत्तराखंड राज्य की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इससे खेल विभाग की प्रतिष्ठा को भी नुकसान हो रहा है और खिलाड़ियों के मन में हीन भावना उत्पन्न हो रही है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकार के गले फंसा यादव का सेवा विस्तार

वादी की शिकायत पर थाना रायपुर में उत्तराखंड वाले नाम के पोर्टल के संचालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 353(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments