ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पहाड़ों पर सड़क दुर्घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है मंगलवार को अल्मोड़ा हाईवे पर सड़क हादसा हुआ है जहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जहां एक की मौत हुई है जबकि 6 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं, हादसा नैनीताल जिले के भवाली, गरमपानी, अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार रात आठ बजे हल्द्वानी से रानीखेत को जा रही एक कार के ब्रेक फेल हो गए कार अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिससे कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह लोग बाल-बाल बच गए जो मामूली रूप से गए हुए हैं हादसे की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गयी । हादसे में 37 वर्षोय दिल्ली निवासी लक्ष्मण सिंह को अचेत अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से गरमपानी समुदियाक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया, जबकि हादसे में सितारगंज निवासी वाहन चालक 47 वर्षीय त्रिलोक सिंह, उनकी 35 वर्षीय पत्नी उमा बिष्ट, 16 वर्षीय पुत्र श्रेष्ठ, 13 वर्षीय पुत्र त्रिलोक 30 वर्षीय निशा सिंह और 6 वर्षीय नियान सिंह हादसे में बच गए जो मामूली रूप से घायल हुए हैं, जानकारी के अनुसार सभी लोग दिल्ली में व्यापार करते हैं परिवार सहित दिल्ली से रानीखेत घूमने के लिए जा रहे थे तभी यह हादसा हुआ है हादसे का कारण कार का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  पंतनगर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी से मचा हड़कंप

Comments

You cannot copy content of this page