Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल में हलचल उस वक्त तेज हो गई जब तेजतर्रार युवा व्यापारी नेता मनोज चौहान ने संगठन की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। अपने इस्तीफे का कारण उन्होंने जिला अध्यक्ष विपिन गुप्ता की हठधर्मी कार्यशैली और संगठन में बढ़ती चाटुकारिता को बताया।
मनोज चौहान ने कहा कि वर्तमान व्यापार मंडल अब व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ने की बजाय व्यक्तिगत स्वार्थ और दिखावे का मंच बन चुका है। छोटे और मध्यम वर्गीय व्यापारी आए दिन समस्याओं से जूझ रहे हैं, परंतु संगठन के भीतर से कोई ठोस आवाज़ नहीं उठ रही है।
उन्होंने संगठन पर आरोप लगाते हुए कहा कि एक ही व्यक्ति पिछले 18 वर्षों से जिला अध्यक्ष पद पर बना हुआ है, और यही वजह है कि हल्द्वानी का व्यापार मंडल विभाजन का शिकार होता जा रहा है। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि जिला अध्यक्ष पर वित्तीय लेनदेन से जुड़े मामलों में कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है।
मनोज चौहान ने यह स्पष्ट किया कि वह संगठन से अलग जरूर हुए हैं, लेकिन व्यापारी हितों की लड़ाई लड़ते रहेंगे। उन्होंने सभी व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उनके हक की आवाज़ उठाने के लिए वे हमेशा तत्पर रहेंगे।
गौरतलब है कि यह घटनाक्रम संगठन के भीतर गहराते असंतोष और नेतृत्व के प्रति नाराजगी को उजागर करता है। अब देखना यह होगा कि संगठन इस त्यागपत्र को कैसे लेता है और क्या कोई आत्ममंथन या बदलाव की प्रक्रिया शुरू होती है या नहीं।

Comments