ख़बर शेयर करें -

चंपावत। चंपावत जिला प्रशासन की ओर से मानसून काल में सुरक्षा की दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच)-09 को आगामी एक जुलाई से अगले आदेश तक रात में यातायात के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। चंपावत के जिलाधिकारी नवनीत पांडे की ओर से जिला सड़क सुरक्षा समिति की शनिवार को आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में तय किया गया कि आगामी एक जुलाई से चंपावत से घाट तक शाम को छह बजे से सुबह छह बजे तक यातायात पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसी प्रकार चंपावत से टनकपुर तक शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी। साथ ही ककराली गेट से चंपावत तक शाम छह बजे तक वाहनों के आने जाने पर प्रतिबंध रहेगा। एनएच-09 चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के लोगों की लाइफ लाइन है और इस निर्णय से पिथौरागढ़, चंपावत और लोहाघाट जाने वाले हजारों लोग प्रभावित होंगे। यह भी कहा गया है कि आदेश की नाफरमानी करने वाले चालकों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और आपात स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य के लिए आगामी 15 सितम्बर तक भारतोली और सूखीढांग विश्राम गृह में तत्काल अस्थायी पुलिस चौकियां स्थापित की जाएगी। यह भी कहा गया कि वाहन दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए जिले में प्रवर्तन की कार्यवाही हेतु अभियान चलाया जायेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी की एक ऐसी सड़क, जहां आईएफएस अधिकारी भी है बेबस..

Comments

You cannot copy content of this page