ख़बर शेयर करें -

पांच लाख के अन्तर से जीत और 75 प्रतिशत वोट पाने का लक्ष्य नहीं हुआ पूरा

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार तीसरी चार सभी पांच सीटें जीतने का लक्ष्य हासिल किया है। लेकिन उसका ख्वाब फिर भी अधूरा रह गया भाजपा ने सभी सीटों पर 75 प्रतिशत मत हासिल करने और पांच लाख के अंतर से जीतने का टारगेट भी रखा था। इस टारगट से वह कोसों दूर रही। भाजपा को उत्तराखंड में जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद पहले से थी। कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों के चयन में विलंब और अधिकांश सोटों पर टक्कर के उम्मीदवारों को माका नहीं देने से भाजपा का मनोबल और भी बढ़ गया। उसने सभी पांचों सीटों का जीतने के लक्ष्य के साथ ही इसमें कुछ और टारगेट जोड़ दिये।
मसलत सभी सीटों पर 70 प्रतिशत वोट हासिल करने और पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीतने का लक्ष्य रखा गया। बाद में 70 प्रतिशत मत हासिल करने के लक्ष्य को 75 प्रतिशत कर दिया गया। चुनावी नतीजे को देखें तो भाजपा ने वास्तव में सभी पांच सीटें जीत ली। लेकिन पांच लाख के अंतर और 75 प्रतिशत वोट हासिल करने का लक्ष्य वह पूरा नही कर पाई। खास बात यह रही कि वह पिछले चुनाव में हासिल कुल मतों का आंकड़ा भी नहीं छू पायी।
पिछले चुनाव में भाजपा का 61 प्रतिशत से अधिक मत मिले थे। इस चुनाव में पांच प्रतिशत वोट घट गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना है कि लक्ष्य हमेशा बड़ा ही रखा जाता है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि चुनावी नतीजों का विश्लेषण किया जाएगा। क्योंकि भाजपा हमेशा बेहतर करने का प्रयास करती है।

यह भी पढ़ें 👉  ऑनलाइन गेम में हारा तो राइफल लेकर भागा जवान  

तीन लाख तक सीमित रहा जीत का अन्तर

नैनीताल-उधम सिंह नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट को 61.03 प्रतिशत मत मिले और वह तीन लाख से कुछ अधिक मतों से जीत हासिल की। अल्मोड़ा सीट से अजय टम्टा को 64 प्रतिशत मत मिले और उनकी जीत का अन्तर भी तीन लाख के करीब ही रहा। पोढ़ी सीट से अनिल बलूनी को 58.41 प्रतिशत मत मिले और उनकी जीत का अन्तर तीन लाख से भी कम रहा । टिहरी सीट से माला राज्य लक्ष्मी शाह को 53.66 प्रतिशत मत मिले और उनकी जीत का अन्तर पौने तीन लाख के करीब रहा। हरिद्वार सीट से त्रिवेंद्र सिह रावत को 50.19 प्रतिशत मत मिले और पौने दो लाख के करीब मतों से जीत मिली।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page