ख़बर शेयर करें -

पोस्टरों से पूर्व विधायक का फोटो गायब होने से चर्चाओं का बाजार गर्म

किच्छा: सबका साथ, सबका विकास का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी में सही मायने में अंदरखाने ही कार्यकर्ता एक दूसरे से खीचे-खीचे नजर आ रहे है।
30 नवंबर को किच्छा में आयोजित होने जा रहे 51 निर्धन कन्याओं के सामुहिक विवाह कार्यक्रम के बैनरों से क्षेत्र के दिग्गज नेता कहे जाने वाले पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का नाम व फोटो का गायब होना तो यही दर्शा रहा है कि पार्टी के भीतर कुछ भी सामान्य नही चल रहा है। ऐसे में निकाय चुनाव से ठीक पहले पार्टी के अंदर मची वर्चस्व की जंग खुलकर सामने आने लगी है।


बता दें कि किच्छा विधानसभा क्षेत्र में शनिवार 30 नवंबर को आयोजित होने वाले 51 निर्धन कन्याओं के सामुहिक विवाह कार्यक्रम के छपे निमंत्रण कार्ड और किच्छा शहर में लगे बडे-बड़े फ्लैक्स बोर्ड से भाजपा के दिग्गज नेता एवं किच्छा विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे राजेश शुक्ला का नाम और फोटो दोनों गायब है। किच्छा में अमर ज्योति सेवा के तत्वाधान में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम के संयोजक भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीकांत राठौर हैं। इस कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू से लेकर किच्छा के कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ सहित कई कैबिनेट मंत्रियों को बुलाया गया है। लेकिन किच्छा विधानसभा क्षेत्र के दिग्गज भाजपा नेता एंव पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को इस कार्यक्रम से दूर रखा गया है। जिससे किच्छा विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की आपसी कलह एकदम खुलकर सामने आ गई है।
फिलहाल भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्रीकांत राठौर की देख-रेख में आयोजित इस कार्यक्रम से पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को दूर रखे जाने को लेकर शहर भर में चर्चाओं का दौर जारी है। ऐसा लगता है कि किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला अपनी ही विधानसभा क्षेत्र में बेगाने बनते जा रहे है या फिर क्षेत्र में वर्चस्व की जंग शुरू हो गई है। निकाय चुनाव से पहले सामने आयी इस खींचतान का निकाय चुनाव पर क्या प्रभाव पड़ेगा, इस सबसे बेखबर भाजपा के स्थानीय नेताओं का निहित स्वार्थों को लेकर आपस में उलझना पार्टी हित में तो ठीक नहीं ही है, साथ ही इसका प्रतिकूल असर निकाय चुनाव के साथ ही पंचायत चुनाव भी पड़ सकता है, जिसके चलते भाजपा को चुनाव में भारी नुकसान की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  जब पत्रकार दीपक भंडारी का हुआ बाघ से आमना-सामना

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments