ख़बर शेयर करें -

इंडिया गठबंधन ने झुठलाए एग्जिट पोल के आंकड़े, 233 सीटें जीत कर दिखाया दमखम, कांग्रेस ने अपने बलबूते जीती 99 सीटें, बंगाल में ममता ने फिर दिखाया दमखम, जीतीं 29 सीटें, यूपी में कुम्हालाया कमल, इंडिया गठबंधन ने एनडीए को खिसकाया नंबर दो पर, उत्तराखंड में भाजपा का क्लीन स्वीप

नई दिल्ली: लोकसभा के सभी 543 सीटों के रिज़ल्ट आ गए है। पिछले तीन दिन से कौतूहल, कयास और आकलन के सिलसिले थम गए हैं। सत्तासीन भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी के 400 पार के आंकड़े का स्लोगन साकार नहीं हो पाया है। भाजपा ने अपने बलबूते 241 सीट हासिल की तथा एनडीए के हिस्से में 293 सीटें आई हैं लेकिन अपने वलबूते बहुमत हासिल करने की भाजपा की कवायद को बड़ा झटका लगा है। दूसरी तरफ एग्जिट पोल की विश्वसनीयता भी हिचकोले खाती नजर आई। करीब 13 एग्जिट पोल में भाजपा को 300 पार दिखाया जा रहा था लेकिन मंगलवार को जब ईवीएम का पिटारा खुला तो नजारा बदला हुआ था। इंडिया गठबंधन ने बखूबी दमखम दिखाया है और 232 सीट जीतकर सत्ता के दरवाजे पर दस्तक देने में कामयाबी हासिल की है। कांग्रेस खेमे में भी अर्से बाद खुशी की लहर दौड़ती दिखी है। कांग्रेस ने 99 सीटें जीती हैं, इसी तरह समाजवादी पार्टी भी यूपी में अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनने की उपलब्धि हासिल करने में सफल रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  प्रियंका रायबरेली और राहुल गांधी अमेठी से लड़ेंगे चुनाव !

Comments

You cannot copy content of this page