हल्द्वानी। बागेश्वर उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी के समर्थन में सपा के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ अलग अलग क्षेत्रों में धुंआधार प्रचार कर पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट करने की अपील जनता जनार्दन से की। प्रचार के दौरान टीट बाजार में आयोजित एक बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सपा प्रभारी श्री सिद्दीकी ने कहा कि जनता भाजपा व कांग्रेस के बीच चल रही नूरा कुश्ती से आजिज आ चुकी है। सत्ता पर काबिज होने पर दोनों ही पार्टियों ने जनता के साथ विश्वासघात ही किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की सबसे बड़ी हितैषी पार्टी कोई है तो वह समाजवादी पार्टी है। उन्होंने कहा कि स्व मुलायम सिंह यादव ने अपनी सरकार के समय में दो बार उत्तराखंड प्रदेश का प्रस्ताव बनाकर केंद्र सरकार को भेजा था, इसी के साथ कौशिक समिति व बर्थवाल कमेटी का गठन कर पूरे प्रदेश का सर्वे करवाकर इसकी रिपोर्ट उत्तर प्रदेश सरकार को दी थी। उन्होंने कहा कि यदि दोनों समिति की रिपोर्ट के आधार पर यदि यदि कार्य होता तो आज उत्तराखण्ड से न तो पलायन होता और न ही बेरोजगारी इतना विकराल रूप धारण करती। बैठक को अरशद अयूब, अतुल शर्मा, उमैर मतीन, गौरव गुप्ता एवं रेहान मालिक आदि ने भी संबोधित किया।
Advertisement