हाइटेंशन लाइन से टकराने के बाद तार टूटकर गिरा ट्रक पर
देहरादून/ मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मंगलवार को भयानक हादसा हो गया, जिसमें सिपाही दंपति जिंदा जल गए और उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब एक ट्रक के हाइवे पर हाइटेंशन लाइन से टकराने के बाद तार टूटकर ट्रक पर गिर गया। हाइवे किनारे खड़े बाइक सवार यूपी पुलिस में सिपाही दंपति भी चपेट में आकर जिंदा जल गए।
मंगलवार की सुबह करीब 8.30 बजे थानाक्षेत्र नई मंडी के अन्तर्गत एनएच-58 पर बिलासपुर कट के पास सरसावा थाना क्षेत्र के ग्राम ब्राह्मण माजरा निवासी सिपाही दंपति खड़े हुए थे कि तभी तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें सिपाही दंपति ट्रक के नीचे फंस गए। इसी दौरान ट्रक अनियत्रिंत होकर सड़क से नीचे उतरकर पेड़ से टकराते हुआ वहां पर हाईटेंशन लाइन के बिजली के खंभे को तोड़ दिया, जिससे 11000 क्षमता की विद्युत लाइन का तार टूटकर ट्रक पर गिर गया। तार गिर जाने से उसमें तीव्र करंट के कारण अचानक ही हुए शार्ट सर्किट से आग लग गयी। ट्रक में आग लग जाने के कारण ट्रक के नीचे फंसे सिपाही पति-पत्नी भी जिंदा जल गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर थाना नई मंडी पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची तथा फायर ब्रिगेड की सहायता से आग बुझाकर ट्रक के नीचे फंसे शवों को निकाला गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत और सीओ नई मंडी रूपाली राव भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ नई मंडी रूपाली राव ने हादसे के संबंध में बताया कि मृतकों की पहचान सहारनपुर निवासी सुधीर कुमार तथा सोनिया के रूप में हुई है, जो पति-पत्नि हैं। मृतक सुधीर कुमार यूपी पुलिस में आरक्षी के पद पर जनपद मुरादाबाद में नियुक्त थे।