हल्द्वानी: बनभूलपुरा कांड का मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के 17वें दिन मलिक पुलिस की पकड़ में आया है। मलिक का बेटा और पत्नी अभी भी फरार चल रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने शनिवार को पुलिस बहुद्देश्यीय भवन में हुई प्रेस वार्ता में अब्दुल मलिक की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि बनभूलपुरा बलवे में तीन एफआईआर दर्ज की गई थी। घटना में उपद्रवियों ने मदरसा और नमाज स्थल ढहाए जाने के विरोध में बनभूलपुरा पुलिस थाना फूंक दिया था। पुलिस को असलहे लूट लिए और साथ ही पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम पर हमला भी किया। हालात को काबू करने के लिए हल्द्वानी में कर्फ्यू तक लगाना पड़ा था। घटना के बाद से ही अब्दुल मलिक और उसका बेटा अब्दुल मोईद निवासी लाइन नंबर आठ आजादनगर रा को नामजद आरोपी बनाया था। दोनों ही आठ फरवरी की रात से ही फरार चल रहे थे। पुलिस ने इन आरोपियों को पकड़ने के लिए छह टीमों का गठन किया। पुलिस टीमों ने गुजरात, दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, बिहार आदि स्थानों पर दबिशें दीं लेकिन अब्दुल मलिक हत्थे नहीं चढ़ सका। आखिरकार पुलिस की एक टीम को मुखबिर से अब्दुल मलिक के दिल्ली में छिपे होने की सूचना मिली। शनिवार को पुलिस टीम ने दिल्ली से मलिक को गिरफ्तार कर लिया है हालांकि उसका बेटा अभी भी फरार है। वहीं एक अन्य मामले में उसकी पत्नी सोफिया मलिक के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज है। पुलिस उसकी भी तलाश कर रही है। एसएसपी ने बताया कि अब्दुल मलिक को कोर्ट में पेश किए जाने की तैयारी चल रही है।
3 अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
हल्द्वानी : पुलिस ने बताया कि अब्दुल मलिक के अलावा बनभूलपुरा कांड के तीन अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए गए है। इनमें मो. फुरकान, सालिम और दद्दू शामिल हैं। तीनों बनभूलपुरा क्षेत्र के निवासी हैं। बनभूलपुरा कांड में अब तक 82 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। जिनमें से अब केवल अब्दुल मोईद ही नामजद आरोपी बचा है जो अभी फरार चल रहा है।