ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस में लम्बी सेवा देने के बाद आज मंगलवार को सेवानिवृत हुये पुलिस के 5 पुलिस कर्मियों को भावभीनी विदाई दी गयी। सेवानिवृत हो रहे पुलिस कर्मियों को लेकर कोतवाली हल्द्वानी मीटिंग हॉल में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सेवानिवृत होने वाले पुलिस कर्मियों में दिनेश चंद्र शर्मा अपर उपनिरीक्षक, राजेंद्र प्रसाद अपर उपनिरीक्षक, जगदीश प्रसाद अपर उपनिरीक्षक, रमेंश सिंह अपर उपनिरीक्षक, व गीता कन्याल अपर उपनिरीक्षक, शामिल है। कार्यक्रम की शुरुआत अभिनव कुमार, डीजीपी द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों हेतु भेजे गए विशेष बधाई संदेश के साथ हुयी। इस दौरान सेवानिवृत्त हो रहे पुलिस कर्मियों ने लंबे समय तक दी गयी सेवा के विभागीय अनुभव भी सांझा किये। इसके बाद प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल द्वारा कर्मियों को उत्तम स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। एसएसपी नैनीताल ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों से कहा कि आप हमेशा वर्दी वाले थे और आगे भी रहेंगे। आपके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाएं अनुकरणीय हैं। आपकी सेवाओं से नैनीताल पुलिस को हमेशा महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने में सफलता हासिल हुई है। आपके परिवारजनों का समर्पण प्रशंसनीय है। अब आपकी अपने मूल जीवनचर्या में वापसी होने जा रही है, इसलिए स्वस्थ्य जीवन शैली अपनाएं, पौष्टिक आहार लें व जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। विदाई समारोह में प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी तथा हरबंस सिंह एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल द्वारा भी पुलिस अधिकारी/कर्मियों की सराहनीय सेवाओ की प्रशंसा की गई। एसएसपी नैनीताल द्वारा सेवानिवृत हो रहे सभी कर्मियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उपहार स्वरूप शॉल, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। विदाई समारोह के दौरान भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल, उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी सहित सभी शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारी गण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  मानसून की पहली ही बारिश में बहे आपदा प्रबंधन के दावे: यशपाल

Comments

You cannot copy content of this page