ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। 15 जून 2024 को, नैनीताल स्थित एक होटल में रूकने आये 03 छात्रों द्वारा चेक आउट करने से पहले सफेद चादर में लपेट कर डेड बॉडी बनाकर चेक आउट कर चले गये। सफाई कर्मचारी जब रूम साफ करने आये तो बैड में सफेद चादर में लिपटी डेड बॉडी देख घबरा गया। और इस सम्बंध में पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह, उ0नि0 प्रियंका, म0का0 पूनम कोरंगा, का0 बृजमोहन मौके पर पहुॅचे, चेक किये जाने पर बैड पर सफेद चादर में सॉस लगा कर, तकिये लपेट कर डैड बॉडी दिखाने का प्रयास किया गया था। जो कि अनुचित प्रैंक था। इसे लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा उक्त कृत्य करने वालों का शीघ्र पता लगाकर कार्यवाही करने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल को दिये गये। निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मल्लीताल हरपाल सिंह द्वारा कार्यवाही करते हुए होटल मालिक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उस कमरे में 03 लोग रूके थें। सीसीटीवी एवं पूछताछ पर तीनों को रूम से भागते हुए देखा गया। सर्विलास की मदद से जब उनकी लोकेशन ढुडी गयी तो वह मुक्तेश्वर निकली जिस पर मुक्तेश्वर थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु सूचित किया गया। तीनों छात्रों द्वारा नकली डेड बॉडी बनाकर पुलिस को गुमराह किया गया, और आपातकालीन सेवाओं में बाधा उत्पन्न की गयी। इस मामले में तीनों छात्रों का पता लगाकर थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर द्वारा उन्हें थाने में लाकर धारा-81, के तहत कार्यवाही की गयी और आरोपी छात्रों से नगद धनराशि जमा करवाकर दण्डित किया गया। साथ ही उन्हें कड़ी चेतावनी भी दी गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी मीणा ने किया पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण

Comments

You cannot copy content of this page