Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। शेरवुड कालेज के छात्र देव साह के साथ हल्द्वानी में अराजक तत्वों द्वारा की गई मारपीट का मामला आज वृहस्पति वार को गैरसैंण में आहूत विधानसभा सत्र में छाया रहा। हल्द्वानी विधानसभा के काग्रेस विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में मामला उठाते हुए कहा कि छात्र देव के साथ 9 अगस्त 2024 सांय उस समय मारपीट हुई जब वह कार से घर वापस लौट रहा था।

उन्होंने सदन को बताया कि घर लौटते वक़्त देव की कार साइकिल सवार से टकरा गई, इसे देखते हुए अराजक तत्व उसकी कार का पीछा करते हुए उस तक पहुचें, उन्होंने पहले देव की कार में पत्थर मारकर कार का शीशा तोड़ा इसके बाद उन्होंने बुरी तरह से छात्र देव साह को पीटना शुरू कर दिया। इस मारपीट में वे मानवीयता की सारी हदें पार कर गए।

यह भी पढ़ें 👉  पुत्र के बाद अब परिवार को मारना चाहता है कातिल

इस घटना से डरे सहमे छात्र देव ने अगले दिन अपने घर पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। विधायक सुमित हृदयेश ने सदन में बताया कि जिस वक्त अराजक तत्व देव साह को पीट रहे थे उसी दौरान कुछ लोगों इस बर्बरतापूर्ण कार्यवाई का वीडियों बनाने में मशगूल थे, पर उस असहाय बच्चे को बचाने के लिए कोई आगे नहीं आया।

यह भी पढ़ें 👉  मेटा एआई अब हिन्दी के साथ ही 7 भाषाओं में होगा उपलब्ध

इस दौरान वहां न तो पुलिस दिखी और न ही प्रशासन का कोई आदमी।
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर ली है लेकिन इस घटना के पीछे जो भी लोग शामिल है उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हो पायी है। पुलिस पर स्मैंक के नशे के जैसे व्यापार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए विधायक ने कहा कि नशे का कारोबार पूरे मंडल पर जोरों पर है। युवाओं को नशे का आदि बनाया जा रहा है। पर कार्यवाई के नाम पर पुलिस कुछ नहीं कर रही।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments