कर्फ्यू में ढील, अब्दुल मलिक समेत 3 की सरगर्मी से तलाश जारी
हल्द्वानी। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान पुलिस व प्रशासन टीम पर हमला करने वाले पाँच दंगाइयों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। मुख्य अतिक्रमणकारी/ साजिशकर्ता अब्दुल मलिक व उसके पुत्र के खिलाफ नामजद मुक़दमा दर्ज किया गया है। जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है, बाकी लोगों को चिन्हित करने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। य़ह जानकारी जनपद नैनीताल के पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज शनिवार को कोतवाली में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि अब तक इस दंगे में पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है, व पांच हजार से अधिक अज्ञात के खिलाफ मुक़दमा पंजीकृत किया गया है। एसएसपी ने बताया कि य़ह पूरा घटनाक्रम पूर्व नियोजित होना प्रतीत हुआ है। मुख्य अतिक्रमणकारी/ साजिशकर्ता अब्दुल मलिक जिसने उक्त नजूल की भूमि पर अवैध मदरसा व मस्जिद का निर्माण कराया था व उसके पुत्र समेत 3 लोगों को नामजद किया गया है, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा लिया गया है। अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित की गई है, मामले की गंभीरता को देखते हुए चप्पे-चप्पे में पुलिस व अर्धसैनिक बल तैनात किया गया है। उन्होंने दंगाइयों पर रासुका लगाने के भी संकेत दिए।
मृतकों के नाम
1- प्रकाश कुमार पुत्र श्याम देव निवासी बाजपूर
2- शहनाज पुत्र शफीक अहमद निवासी आजाद नगर हल्द्वानी
3- अनश पुत्र नाहिद निवासी गफूर बस्ती हल्द्वानी
4- ज़ाहिद पुत्र नूर मोहम्मद निवासी गफूर बस्ती हल्द्वानी
5- फइम पुत्र नासिर निवासी गांधी नगर हल्द्वानी