बनभूलपुरा हिंसा आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही जारी
बम बनाने में प्रयुक्त पेट्रोल भी बरामद, अब तक 68 हुए गिरफ्तार
हल्द्वानी। बनभूलपुरा हिंसा में शामिल उपद्रवियों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही जारी है। पुलिस ने 10 और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पीएसी जवान से लूटे गए कारतूस और बम बनाने में प्रयुक्त पेट्रोल भी बरामद किया गया है। इस तरह से पुलिस अब तक इस मामले में 68 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर चुकी है। सोमवार को पुलिस बहुद्देशीय भवन में नैनीताल जिले के एसएसपी पीएन मीणा ने बनभूलपुरा हिंसा मामले से जुड़ी पुलिस कार्यवाही का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि अलग-अलग तीन एफआईआर में 10 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें तस्लीम कुरैशी, वसीम सिद्दीकी, मोहम्मद शुऐब, अनस, अयान, अरबाज, शहराज, मोहम्मद वसीम, नाजिम, मोहम्मद उजैर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी शुऐब के कब्जे से एसएलआर राइफल के दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं। आरोपी ने हिंसा के दौरान पीएसी के एक जवान से ये कारतूस लूटे थे। इसके अलावा आरोपी अरबाज के घर से दो जरकीनों में भरा नौ लीटर पेट्रोल भी बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि अरबाज ने ही पूर्व में गिरफ्तार आरोपी शहजाद और फैजान को बम बनाने के लिए पेट्रोल दिया था। गौरतलब है कि बनभूलपुरा में मलिक का बगीचा से अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने जमकर हिंसा की थी। उपद्रवियों ने प्रशासन, पुलिस के साथ ही नगर निगम और मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी और गोलीबारी की थी। इस मामले में पुलिस ने बनभूलपुरा थाने में तीन अलग-अलग एफआईआर दर्ज की थी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीमें नामजद और चिन्हित किए गए उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिए काम कर रही हैं। इसके अलावा हिंसा की घटना में शामिल हर उपद्रवी को चिन्हित किया जा रहा है। पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी सिटी प्रकाश चंद्र और डीएसपी संगीता मौजूद रहीं।