देहरादून। अब नई दिल्ली में भी बाबा केदारनाथ के दर्शन कर श्रद्धालु पुण्य कमा सकेंगे। उत्तराखंड सरकार व पर्यटन विभाग की ओर से केदारनाथ धाम की तर्ज पर नई दिल्ली के बुराड़ी में श्री केदारनाथ मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को दिल्ली स्थित बुराड़ी, हिरंकी में कार्यक्रम में श्री केदारनाथ मंदिर ( दिल्ली ) का भूमि-पूजन कर मंदिर का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नई दिल्ली में बाबा केदार के मंदिर के निर्माण से सभी शिव भक्तों की मनोकामना पूरी होगी। बुराड़ी क्षेत्र का जिक्र हमारे पौराणिक ग्रंथों में मिलता है। इस क्षेत्र का संबंध महाभारत काल से भी है। बुराड़ी की पावन धरती में उत्तराखंड और सनातन संस्कृति के मूल परिचायक बाबा केदारनाथ का धाम हमारी संस्कृति और आस्था का आधुनिक प्रतीक बनेगा।
Advertisement