

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल हल्द्वानी में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। यह सत्र डॉ. दिवाकर (चिकित्सा अधिकारी, राजकीय अस्पताल हल्द्वानी) एवं डॉ. रुपांशी (चिकित्सा अधिकारी, राजकीय अस्पताल रुद्रपुर) द्वारा लिया गया।
सत्र के दौरान विद्यार्थियों को शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य के महत्व, संतुलित आहार, स्वच्छता, नियमित व्यायाम तथा हेल्दी लाइफस्टाइल के बारे में विस्तार से बताया गया। दोनों चिकित्सकों ने विद्यार्थियों से संवाद करते हुए उनकी जिज्ञासाओं का समाधान किया तथा उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के सरल एवं प्रभावी उपाय बताए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना शाही ने डॉ. दिवाकर एवं डॉ. रुपांशी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के सत्र विद्यार्थियों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं।





