

हल्द्वानी: सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) हल्द्वानी सम्भाग संदीप सैनी ने बताया कि 2 जनवरी तक निर्धारित समय सीमा के भीतर सत्यापन नहीं कराने वाले ऑटो, थ्री व्हीलर और ई-रिक्शा वाहन स्वामियों और चालकों के सत्यापन की प्रक्रिया 15 जनवरी से 18 जनवरी तक की जाएगी।
सभी वाहन स्वामियों और चालकों को वाहन के सभी वैध प्रपत्रों और वाहन के साथ, सम्भागीय परिवहन कार्यालय हल्द्वानी में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। सत्यापन कार्य “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जाएगा।
सत्यापन के लिए वाहन स्वामी और चालक को पहचान हेतु कम से कम दो आईडी और दो पासपोर्ट साइज फोटो प्रस्तुत करनी होगी। सत्यापन के बाद प्रदत्त परिचय पत्र, पुलिस सत्यापन के बाद रूट नंबर का स्टीकर चस्पा किया जाएगा।
यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है, और 18 जनवरी के बाद सत्यापन प्रक्रिया बंद कर दी जाएगी।





