ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। पाल कालेज आफ टैक्नोलौजी एण्ड मैनेजमैन्ट में जिला स्तरीय विधालयी एथलेटिक चैपियनशिप का आयोजन किया गया। इस एथलेटिक प्रतियोगिता में 8 विकास खण्डों से करीब 350 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। चैपियनशिप का उद्देश्य छात्रों में खेल भावना को बढावा देना और उनमें प्रतिस्पर्धात्मक को जागृत करना था। चैपयिनशिप के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नारायण पाल ने प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर किया और उन्हें खेलकूद की महत्ता को समझाते हुए इस में अपना भविष्य तलाशने को कहा। प्रतियोगिता के दौरान एमबी एजुकेशनट्रस्ट सचिव सुशील कुमार,पाल, सीईओ पाल कालेज निर्भय पाल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमन्त कबडवाल, ट्रस्ट के प्रकाश अग्रवाल, भगवान सहाय, खण्ड शिक्षा अधिकारी तारा सिह एवं मुख्य शिक्षाधिकारी पुष्कर लाल टम्टा उपस्थित थे। गौरतलब है कि पाल कालेज हमेशा युवा पीढी को खेलों में प्रोत्साहित करता है एवं और ऐसे खेलों के आयोजनों के माध्यम से छात्रों के सर्वागिण विकास को बढावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, दौड, गोला फैक, चक्का फैक, भाला फैक आदि आकर्षण के केन्द्र रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार ने किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  बदलते समय के अनुरूप शिक्षा प्रदान करना ही आम्रपाली विश्वविद्यालय का मक़सद: बिष्ट

Comments

You cannot copy content of this page