ख़बर शेयर करें -

नैनीताल। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने तथा जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा के नेतृत्व में आज सोमवार को पुलिस द्वारा जनपद में चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान जनपद में 293 होटल, रेस्टोरेंट, कैफे, बार और होमस्टे आदि की चैकिंग की गयी, और अनियमितताएं पाये जाने पर 104 पुलिस अधीनियम के अंतर्गत कार्रवाही करते हुये 27,250 रूपया जुर्माना भी वसूला गया। चैकिंग के दौरान पुलिस ने स्टाफ का सत्यापन करने के साथ ही वहां कार्य कर रहे कर्मियों की पृष्ठभूमि की पुष्टि भी की। इसके अलावा खाद्य सुरक्षा प्रमाण पत्र खाद्य सुरक्षा मानकों की जाँच की गई, वहीं पार्किंग सुविधा पार्किंग की व्यवस्था की समीक्षा की गई। सभी होटल व्यवसायियों को सुरक्षा मानकों का पालन करने एवम नियुक्त स्टाफ का सत्यापन कराने की हिदायत दी गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  10 सूत्रीय माँगो को लेकर रोड़वेज कर्मियों ने भरी हुंकार

Comments

You cannot copy content of this page