दसवीं में छात्र हार्दिक ने रचा इतिहास, जिले में प्रथम व राज्य में चतुर्थ स्थान हासिल किया
हल्द्वानी: आर्डन प्रोग्रेसिव स्कूल शिक्षानगर लामाचौड के दसवीं व बारहवी बोर्ड परीक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। श्रेष्ठता के इसी क्रम में स्कूल के दसवीं कक्षा के छात्र हार्दिक पाठक ने अपनी उत्कृष्ठता का परिचय देते हुये जनपद नैनीताल में प्रथम स्थान तथा राज्य स्तर पर चतुर्थ स्थान अर्जित किया है। छात्र हार्दिक ने जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने अभिभावकों के साथ-साथ विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया है। इसके अलावा दसवीं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले विद्यार्थियों में हरित भट्ट 98 प्रतिशत, निकिता सती 96.2, सृष्ठि मेहरा 96, यशविता अवस्थी 95, धरियां पांडे 94.6, रिद्वी कनवाल 94.4, दिब्यांशु जोशी 94, उत्कर्ष कालाकोटी 93.6, रशनीत कौर 93.6, करन जोशी 93.4, तेजस तिवारी 93.2, आयुष रावत 93.2, अंक्षत त्रिपाठी 93.2, लावण्रया बृजवाल 92.8, नैतिक जोशी 92.2, कुमकुम जोशी 92, दिब्यांशु जोशी 91.8, मिहर त्रिपाठी 91.6, प्रियांशु माजिला 91.6, चित्राकशी अधिकारी 91.4, चारू कांड़पाल 91.4, निखल जोशी 91, जया कांडपाल 91, हिमानी खोलिया 90.8, आरना नेगी 90.6, सोनल मनकोटी 90.2, अवानिका कांडपाल 90, करन चुफाल 90, स्नेहा पांडे 90, सुयश कोटयारी 90 प्रतिशत अंक लेकर अव्वल रहे, वही बारहवी कक्षा में भूमि सुयाल 97, श्रेया गुप्ता 96.8, आयुष पांडे 96.8, सोनिया गोस्वामी 94.4, सौरभ टम्टा 93.8, अभिनव पंत 92.4, सौरभ टम्टा 93.8, अभिनव पंत 92.4, समीर बिष्ट 92.4, यामनी 92, प्रियांशु मिश्रा 91.8, आयुष बिष्ट 91.6, प्रियांशु नंदा 91.2, पूवी कार्की 91.2, कृतिका मिश्रा 91., वैदिका उप्रेती 90.4, अतुल गुप्ता 90.4, हर्षिता पांडे 90.2, शम्भव पांडे 90.2, नेहा तिवारी 90.2, हर्षिता मिश्रा 90.2, हर्षिता भूूतियाल 90, मंयक शाह 90, व प्रतीक भट्ट 90 प्रतिशत अंक लेकर श्रेष्ठतम रहे।
दसवीं व बारहवीं कक्षा में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों की इस उत्कृष्ठता पर स्कूल की प्रधानाचार्य व स्कूल प्रबंधक भुवन उपाध्याय ने हर्ष जताते हुये उन्हें बधाई दी है। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। श्री उपाध्याय ने कहा कि इन सफल प्रतिभागियों की उत्कृष्ठा से स्कूल के अन्य विद्यार्थी भी प्रेरणा लेंगे।