हल्द्वानी: एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने आज नैनीताल में पुलिस लाइन का वार्षिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस को मिले 13 नये वाहानों को हरी झण्डी दिखाकर गन्तव्य के लिये रवाना भी किया, एसएसपी ने पुलिस लाइन में परेड के दौरान पुलिस कर्मियों की शारीरिक व शस्त्र दक्षता को परखा। उन्होंने पुलिस लाइन परिसर भवन व कार्यालयों का गहरायी से निरीक्षण किया। इस पुलिस लाइन भ्रमण के दौरान उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को साफ-सफाई दुरूस्त रखने के भी निर्देश दिये। कार्यालयों में निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां रखे विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन किया, उन्होंने प्रतिसार निरीक्षक को निर्देश देते हुये कहा कि पुलिस लाइन में प्रत्येक पुलिस कर्मी की क्रमवार ईआर व सीआर लगायी जाये व शारीरिक फिटनेश के लिये प्रत्येक कर्मी को पीटी व परेड करवाई जाये। इतना ही नहीं पुलिस लाइन के पदों में अधिक समय से नियुक्त पुलिस कर्मियों को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाये। उन्होंने कर्मियों को उपलब्ध होने वाली वर्दी किट की जानकारी ली साथ ही सामग्री का वर्ष और गुणवत्ता की स्थिति को परखा। इस दौरान स्टोर में उपलब्ध आवश्यक उपकरणों को उन्होंने कार्यालयों थानों में वितरित करने को कहा। इसी के साथ उन्होंने पुलिस कर्मियों को मनोरंजन के खेलकूद प्रतियोगिताएं कराने को भी कहा। इसके बाद उन्होंने व्यायामशाला, सीसीटीएनएस प्रशिक्षण केन्द्र, परिवहन शाखा में उपलब्ध वाहनों में इधन व्यय, मॉडल तथा एवरेज की स्थिति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी हल्द्वानी हरवंश सिंह, सीओ लालकुआं श्रीमती संगीता, सुनित पांडे सीओ लाइन, सीओ सिटी हल्द्वानी नितिन लोहनी, भूपेन्द्र सिंह भंडारी सीओ रामनगर, भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, प्रमोद पाठक पीआरओ एसएसपी नैनीताल मुख्य रूप से मौजूद थे।
Advertisement