ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लामाचौर स्थित पी.एस.एन.सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी के सहयोग से एनीमिया जांच शिविर लगाया गया। एनीमिया की जांच डॉक्टर अतुल राजपाल द्वारा की गई। डॉक्टर अतुल राजपाल ने बच्चों को एनीमिया होने के कारण व लक्षण बताने के साथ ही आवश्यक सलाह दी। इस दौरान उन्होंने अभिभावकों को जानकारी देते हुए कहा कि फल, हरी सब्जी और दाल के सेवन से खून की कमी दूर होगी। उन्होंने बताया कि रक्त की कमी को दूर करने के लिए जंक फूड का त्याग करना अच्छी सेहत का राज है। उन्होंने विटामिन, प्रोटीन, बसा, कार्बोहाइड्रेट और खनिज लवण युक्त खाद्य पदार्थों को भोजन में शामिल करने को कहा। शिविर में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर मोनिका मित्तल, शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज व शाखा सचिव डॉक्टर अभिषेक मित्तल उपस्थित रहे। इस दौरान बताया गया कि विद्यालय के प्रबंधक डॉ अभिषेक मित्तल द्वारा विद्यालय में स्वास्थ्य संबंधी शिविरों का आयोजन समय-समय किया जाता रहा है, जिसे आगे भी अनवरत जारी रखने का प्रयास किया जाता रहेगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  ससुराल वालों ने दामाद को पीट-पीटकर मार डाला तो बहू ने दिया ससुर को जहर, बाप-बेटे की मौत से बवाल

Comments

You cannot copy content of this page