

हल्द्वानी: कुमाँऊ अंचल के प्रमुख आम्रपाली विश्वविद्यालय ने अपना स्थापना दिवस ‘स्पन्दन 2025’ का आयोजन किया। वार्षिकोत्सव में विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्निवाल में छात्रों ने जमकर किया मस्ती
प्रथम दिन आयोजित हुए कार्निवाल में विश्वविद्यालय के छात्रों ने विभिन्न स्टॉल लगाए, जिनमें संगीत, खेल, और स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ लिया। इस आयोजन में शहर के प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थानों जैसे पाल निसान, टाटा मोटर्स, महेन्द्रा मोटर्स आदि ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

लकी ड्रा और फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता
लकी ड्रा कूपन प्रतियोगिता में ई-स्कूटी, लैपटॉप, और मोबाइल फोन जैसे आकर्षक पुरस्कारों के साथ कई अन्य सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में खुशी खाती ने प्रथम, उर्वशी ने द्वितीय स्थान और शालिनी मेहता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान, कला, और संस्कृति की समृद्ध झलक
स्पन्दन 2025 के अंतिम दिन विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस समारोह का आयोजन भव्य रूप से हुआ। समारोह में मुख्य अतिथि डा. धन सिंह रावत ने ऑनलाइन संबोधन दिया और आम्रपाली विश्वविद्यालय को कुमाँऊ और उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बताया। विशिष्ट अतिथि हल्द्वानी नगर निगम के महापौर गजराज बिष्ट ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को जमकर सराहा और उन्हें सफ़लता के टिप्स दिए।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समा बांधा
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा गढ़वाली, पंजाबी, राजस्थानी, और बॉलीवुड नृत्य की प्रस्तुतियां दी गई, जिससे श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध गायक निखिल डिसूजा और गायिका वानी भसीन ने भी अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से समां बांध दिया।
श्रेष्ठ छात्रों और शिक्षकों का सम्मान
कार्यक्रम में वर्ष 2023-24 में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रवृत्तियों और प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, संस्थान के पूर्व छात्रों और 20-25 वर्षों से संस्थान में कार्यरत शिक्षकों व कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
आम्रपाली विश्वविद्यालय की ओर से धन्यवाद प्रस्ताव
कार्यक्रम के समापन पर डा. एस.के. सिंह ने धन्यवाद प्रस्ताव में सभी उपस्थित लोगों, मीडिया, और विश्वविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। उन्होंने संस्थान की सफलता में कुमाँऊ और उत्तराखण्ड के लोगों के सहयोग और विश्वास को महत्वपूर्ण बताया।

उल्लेखनीय उपस्थिति
समारोह में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष सी.एल. ढींगरा, सचिव नरेंद्र ढींगरा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा. संजय ढींगरा, और अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।





