ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। उत्तराखण्ड के जनपद उधमसिंह नगर के नानकमत्ता के गुरुद्वारे के कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या करने वाले अमरजीत सिंह को उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस ने एक मुठभेड़ में ढेर कर दिया है, जबकि हत्यारे का दूसरा साथी फरार होने में सफ़ल रहा है। एसटीएफ और पुलिस ने उसकी धरपकड के लिए सघन चैकिंग अभियान छेड़ दिया है।
बता दे कि 28 मार्च की सुबह नानकमत्ता में डेरा कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की बाइक सवार दो शूटरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने एक समाचार एजेंसी को बताया कि एक लाख रुपये का इनामी शूटर अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू हरिद्वार के भगवान पूर थाना क्षेत्र में उत्तराखंड एसटीएफ और हरिद्वार पुलिस की एक मुठभेड़ मे मारा गया है, जबकि उसका साथी भाग गया।
इससे पहले रविवार को उधमसिंहनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने दोनों फरार मुख्य आरोपियों (शूटरों) अमरजीत सिंह और सरबजीत सिंह पर इनाम की राशि 50 हजार रुपये से बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी थी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  राहुल ने छोड़ी वायनाड सीट, प्रियंका लड़ेंगी चुनाव

Comments

You cannot copy content of this page