ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी: समाजसेवी हेमंत गोनिया और उनके परिवार के सदस्य का नाम वोटर लिस्ट से गायब होने के मामले में राज्य निर्वाचन आयोग, जिलाधिकारी नैनीताल और सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को शिकायती पत्र सौंपकर जांच की मांग की गई है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग को भी पत्र भेजकर इस मामले में जवाब तलब किया गया है।
समाज सेवी हेमंत गोनिया ने पहले 9 जनवरी को उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन आयुक्त और जिला निर्वाचन अधिकारी नैनीताल को लिखित शिकायत भेजी थी। उन्होंने बताया था कि उनका और उनके परिवार के कई सदस्यों जैसे हेमंत सिंह गोनिया, श्रीमती हेमा गोनिया, कुमारी निकिता गोनिया, वंश गोनिया, होशियार सिंह गोनिया, श्रीमती गीता गोनिया, मयंक गोनिया, श्रीमती हिना गोनिया, सचिन गोनिया और श्रीमती पूजा गोनिया का नाम वोटर लिस्ट से गायब है।

यह भी पढ़ें 👉  पाल कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में दो दिवसीय ओरिएटेशन कार्यक्रम में विद्धवानजनों ने छात्रों को दिये सफलता के टिप्स

हेमंत गोनिया ने इसे एक साजिश करार दिया है, क्योंकि वे पहले लोकसभा, विधानसभा और नगर निगम के चुनावों में मतदान करते आए हैं। उन्होंने मामले की जांच की मांग की और संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई की अपील की है।

Comments