ख़बर शेयर करें -

पुलिस क्षेत्राधिकारी से लगाई पीड़ित परिवार ने सुरक्षा की गुहार

हल्द्वानी। शहर के तीनपानी बाईपास रोड के जंगल में मृत मिले ग्राफिक एरा के छात्र हल्दुचौड़ के दौलिया निवासी दीपांशु पांडे के पिता गोपाल दत्त पांडे ने हल्द्वानी कोतवाली में दी तहरीर में पुत्र की हत्या, मानसिक प्रताड़ना एवं पूरे परिवार को जान से मारने की धमकियों देने का आरोप लगाते हुए नामजद रिपोर्ट दी है। पुलिस को दी तहरीर में पिता गोपाल दत्त पांडेय ने बताया कि उनके पुत्र दीपांशु पांडे और उसके मित्र सुमित यादव के बीच पिछले कुछ समय से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। सुमित यादव लगातार उनके पुत्र को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा था, तहरीर में बताया गया कि उनका पुत्र 7 दिसंबर को जब कॉलेज के लिए निकला तो दिन में उसने काल करके बताया कि वह घर आ रहा है। लेकिन इसके थोड़ी देर बाद ही सुमित यादव ने फोन कर बताया कि दीपांशु मर गया है और धमकी दी कि यदि उसे इस मामले में फंसाया गया, तो वह पूरे परिवार को खत्म कर देगा, लेकिन जब थोड़ी देर बाद उससे सम्पर्क साधने की कोशिश की गई तो सुमित का फोन बंद था। पीड़ित पक्ष ने पुलिस से परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने की भी गुहार लगाई है।

Comments