Advertisement
ख़बर शेयर करें -

देहरादून से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है जिसने ब्यूरोक्रेसी और पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। उत्तराखंड शासन के अपर सचिव अरुणेंद्र चौहान और झाझरा पुलिस चौकी प्रभारी हर्ष अरोड़ा के बीच सरकारी जमीन को लेकर जबरदस्त नोकझोंक का वीडियो सामने आते ही बवाल मच गया। वीडियो वायरल होते ही एसएसपी अजय सिंह ने कार्रवाई करते हुए दारोगा को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया।

विवाद की जड़ में है एक सरकारी ज़मीन, जो उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय के पास स्थित है। इसी ज़मीन से एक निजी कॉलोनी तक रास्ता बनाने की कोशिश चल रही थी। आरोप है कि दारोगा हर्ष अरोड़ा उस व्यक्ति के पक्ष में खड़े थे जो इस सरकारी ज़मीन पर रास्ता निकालना चाहता था, जबकि अपर सचिव चौहान इसका विरोध कर रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  सावन के महीने में भूलकर भी न खाएं ये 5 चीजें, वरना झेलना पड़ेंगा नुकसान

वीडियो में दोनों अफसर आमने-सामने बहस करते नजर आते हैं। जहां एक ओर सचिव चौहान दारोगा पर पक्षपात और दबाव बनाने के आरोप लगाते हैं, वहीं दारोगा भी पीछे नहीं हटते और उल्टा सचिव पर अभद्रता का आरोप जड़ देते हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि इस मामले में अब तक न सचिव ने कोई बयान दिया, न पुलिस की ओर से कोई स्पष्टीकरण आया। संवाददाता ने दोनों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ही चुप्पी साधे हुए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  शुक्रवार 12 जुलाई को रहेगी स्कूलों में छुट्टी

इतना जरूर है कि विवाद के बाद उस व्यक्ति पर भी एफआईआर दर्ज कर दी गई है जो लंबे समय से इस जमीन पर रास्ता खुलवाने की मांग कर रहा था। यह विवाद शासन के राज्य स्तरीय अनुसंधान एवं वित्त प्रशिक्षण केंद्र के आसपास का है, और दावा किया जा रहा है कि जमीन वित्त विभाग की है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments