ख़बर शेयर करें -

टनकपुर। बरसात के सीजन के चलते सर्प दंष की घटनायें लगातार बढ़ती जा रही है। कुछ दिन पूर्व रामनगर के पीरूमद्वारा में सर्प दंष से दो बच्चों की मौत हो गई थी। और अब टनकपुर के निकटवर्ती ग्राम सभा नायकगोठ में कमरे में गहरी नींद में सो रहे युवक व उसकी बुआ को सांप ने काट लिया। जिससे उनकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सभा नायकगोठ निवासी 19 वर्षीय सुजल टम्टा पुत्र सुरेश टम्टा और उसकी बुआ रेखा देवी पत्नी भगवान राम उम्र 47 साल निवासी बोहरागोठ को तड़के कमरे में घुसे सांप ने काट लिया। जिस समय सांप ने उन पर हमला किया, वे दोनों गहरी नींद में सो रहे थे। सांप के काटने से वे अचानक चिल्लाए। जिस पर परिजनों को इस बात की जानकारी हुई कि दोनों को सांप ने काट लिया। परिजन उन्हें आनन फानन में उपचार के लिए खटीमा ले गए। जहां चिकित्सकों ने उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय सुजल व उसकी बुआ रेखा देवी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाही की जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार बृजवाल ने बताया कि परिजनों से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वार्ता कर शोक संवेदना व्यक्त की गई है। पीड़ित परिवार को हर संभव मदद और उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन क्षेत्राधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। वन विभाग के महेश अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की टीम द्वारा घटना स्थल पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी एकत्रित की जा रही है। सर्प दंष की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। मृतक युवक दयानन्द इंटर कालेज टनकपुर में 11वीं कक्षा का छात्र था।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  अब 31 अक्टूबर को होगी दीपावली छुट्टी

Comments

You cannot copy content of this page