हल्द्वानी। तस्करी कर ले जायी जा रही खैर की लकड़ी से भरे पिकअप वाहन को वन विभाग की टीम ने सीज कर दिया साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में आरोपी तस्कर के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पकड़ी गयी लकड़ी की कीमत दो लाख से अधिक आंकी जा रही है। टांडा रेंज के वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम ने यह जानकारी देते हुये बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि पीपल पड़ाव रेंज के दलपुरा मंदिर के पास एक पिकअप वैन में बेशकीमती अवैध खैर की लकड़ी ले जायी जा रही है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुची और घेराबंदी कर पिकअप वाहन संख्या यू.पी 22एटी 6416 को रोकने की कोशिश की लेकिन वाहन चालक ने गति बढ़ा दी जिस पर टीम ने वाहन का पीछा कर उसे कुछ दूरी पर पकड़ लिया, वाहन चैक करने पर उस में खैर की लकड़ी बरामद हुयी जिसकी कीमत दो लाख के करीब बतायी जा रही है। पकड़े गये आरोपी ने अपना नाम मोहन लाल पुत्र राम स्वरूप, निवासी कठपुलिया डाम बताया। आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया जबकि वाहन को सीज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement