Advertisement
ख़बर शेयर करें -

छात्रों ने दिखाई बहुआयामी प्रतिभा करियर, रंगमंच और लेखन के माध्यम से बच्चों ने रखी अपनी बात

हल्द्वानी। दिल्ली पब्लिक स्कूल, हल्द्वानी में शुक्रवार को ‘अभिव्यक्ति दिवस – दो’ उत्साह, रचनात्मकता और संवाद का सजीव उदाहरण बनकर सामने आया। दिनभर चले कार्यक्रम में छात्रों ने भविष्य की करियर संभावनाओं पर चर्चा की, बहुभाषीय रंगमंचीय प्रस्तुति दी और रचनात्मक लेखन के माध्यम से अपनी भावनाओं को सशक्त अभिव्यक्ति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 9:30 से 11:00 बजे तक ‘ कैरियर इन 2030’ विषय पर हुई, जिसमें देश के ख्याति प्राप्त करियर काउंसलर अंशुल वशिष्ठ ने कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को आने वाले समय की करियर चुनौतियों और संभावनाओं के बारे में जानकारी दी। बच्चों ने उत्सुकता से प्रश्न पूछे, जिनका उन्होंने सहजता और स्पष्टता से उत्तर दिया। सेशन ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रहा।
कार्यक्रम का दूसरा चरण ‘रंगमंच और अभिव्यक्ति’ पर केंद्रित था, जिसमें छात्रों ने पंचतंत्र की कहानियों को फ्रेंच, जर्मन और स्पेनिश भाषाओं में मंचित किया। यह प्रस्तुति छात्रों की भाषाई दक्षता और अभिव्यक्ति क्षमता का जीवंत उदाहरण बनी। कार्यक्रम का संदेश स्पष्ट था ‘भाषा संवाद का विषय है, विवाद का नहीं।’
तीसरे सत्र में कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए ‘रचनात्मक लेखन से कहानी निर्माण’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन हुआ। टीम ट्विन-विन द्वारा संचालित इस सत्र में बच्चों ने पात्र निर्माण, संवाद लेखन, कथानक और कहानी के अन्य तत्वों को समझा और अपनी कहानियों को आकार दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या सुश्री रंजना शाही ने करियर कोच अंशुल वशिष्ठ, टीम ट्विन-विन तथा बहुभाषीय रंगमंच प्रस्तुति में मार्गदर्शन करने वाले प्रशिक्षक श्री महेन्द्र विक्रम शाह को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12 तक के सभी छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण मौजूद रहे। आयोजन को सफल और अनुशासित बनाने में विद्यालय संसद के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। पूरे कार्यक्रम का संचालन सांस्कृतिक कार्यक्रम समन्वयक श्रीमती आरती सती ने प्रभावशाली ढंग से किया।
‘अभिव्यक्ति दिवस – दो’ न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को सामने लाने का मंच बना, बल्कि संवाद, सृजन और संस्कृति का सुंदर समागम भी प्रस्तुत किया।

Comments