ख़बर शेयर करें -

छोटे कारोबारियों के लिए मोदी सरकार की पहल

हल्द्वानी। अपने कारोबार को बढ़ाने का ख्वाब देख रहे व्यापारियों के लिए य़ह खबर किसी खुशखबरी से कम नहीं है। केंद्र सरकार ने देश में उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत लोन लिमिट को दोगुना करने की घोषणा की है यानी छोटे कारोबारी अब बिना किसी गारंटी के मुद्रा लोन के तहत 20 लाख रुपये तक लोन ले सकते हैं। वित्त मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को कहा गया है, लोन लिमिट में वृद्धि के जरिये हम मुद्रा योजना के समग्र उद्देश्य को आगे बढ़ाना चाहते हैं। इस संबंध में नोटिफिकेशन गुरुवार को जारी कर दी गई है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 23 जुलाई 2024 को केंद्रीय बजट 2024-25 पेश करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) के तहत सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी। सीतारमण ने लोकसभा में बजट पेश करते हुए कहा था। कि उन उद्यमियों के लिए मुद्रा ऋण की सीमा मौजूदा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये की जाएगी, जिन्होंने तरुण श्रेणी के तहत पहले कर्ज लिया और उसे सफलतापूर्वक चुकाया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आठ अप्रैल 2015 को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) पेश की थी। इसका उद्देश्य गैर-कॉपोर्रेट, गैर-कृषि लघु एवं सूक्ष्म उद्यमियों को आय-उत्पादक गतिविधियों के लिए 10 लाख रुपये तक का आसान जमानत मुक्त सूक्ष्म ऋण उपलब्ध कराना है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  अपनों ने दिया धोखा गैरों से शिकायत क्या…

Comments

You cannot copy content of this page