ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। 6 माह पूर्व एक दुर्घटना में बुरी तरह से झुलस चुकी 5 साल की मासूम हरिनगर तल्लीताल, नैनीताल निवासी अंजली को भारी भरकम इलाज के लिये लोगों की मदद की दरकार है। नैनीताल के बी डी पांडे अस्पताल के चिकित्सकों ने अंजली को ऊच स्तरीय इलाज के लिए एम्स ऋषिकेष रेफर किया है। अंजली के पिता राकेश बिष्ट के अनुसार उनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नही है कि वह मासूम अंजली के इलाज का भारी भरकम खर्च वहन कर सके। अंजली का अब तक सुशीला तिवारी अस्पताल व बी डी पांडे अस्पताल में इलाज चला पर कोई विशेष लाभ नहीं हुआ, इस दौरान राकेश बिष्ट ने परिचितों से उधार लेकर अंजली का इलाज कराया जिसमें पूरे दो लाख रूपये अब तक खर्च हो चुके है। अंजली के परिजनों के पास न तो आयुष्मान कार्ड है और न ही कोई अन्य संसाधन जो अंजली के इलाज में मददगार साबित हो सके। पुरी तरह निराश हो चुके परिवार की मदद के लिये अब समाज सेवी हेमंत गौनिया ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। श्री गौनिया ने अंजली के ऋषिकेष जाने के लिये जहां स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियोें से मुलाकात कर अंजली को ऋषिकेष एम्स भेजने के लिये एम्बुलेंस की व्यवस्था सुनिशिचित करायी वहीं पीड़ित परिवार को अपने स्तर से हर प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराने की बात कही। अंजली के पिता राकेश बिष्ट व माता निर्मला बिष्ट ने लोगों से मासूम अंजली के इलाज के लिये आर्थिक मदद मुहैय्या कराने की अपील की है। जिससे मासूम अंजली को बचाया जा सके। अंजली के परिजनों के फोन नम्बर निम्न प्रकार से है। जिस पर आप सभी लोग सहयोग राशि प्रषित कर सकते है।

यह भी पढ़ें 👉  बिनसर वनाग्नि में झुलसे एक और वनकर्मी ने दम तोड़ा

राकेश बिष्ट गूगल नम्बर 8869813815, 8171781452
इंडियन ओवरसीज
AC.N नम्बर 280 40100000 2913
JFSC 10B0002804

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments

You cannot copy content of this page