

दिल्ली में सोमवार को 40 से अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाली ईमेल प्राप्त हुई, जिसमें 30,000 अमेरिकी डॉलर की फिरौती की मांग की गई थी। इस धमकी के बाद पुलिस, श्वान दस्ते और बम निरोधक दल ने तत्काल स्कूलों का निरीक्षण किया, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। धमकी का ईमेल रात के समय स्कूल की ईमेल आईडी पर भेजा गया था, जब अधिकांश स्कूल बंद थे।
सभी प्रभावित स्कूलों ने सुरक्षा के मद्देनज़र अपनी कक्षाओं को स्थगित कर दिया और छात्रों को घर भेज दिया। इन स्कूलों में दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) आरके पुरम, जीडी गोयनका, द ब्रिटिश स्कूल, द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल, मॉडर्न स्कूल, और कई अन्य शामिल हैं।
धमकी में कहा गया था कि बम इमारत के अंदर छिपे हुए हैं और यदि 30,000 डॉलर की राशि नहीं दी जाती, तो बम विस्फोट होंगे जिससे कई लोग घायल हो सकते हैं, हालांकि इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा। धमकी के पत्र में “CKNR” नामक एक समूह का उल्लेख किया गया था।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली में बच्चों की सुरक्षा खतरे में है और बीजेपी पर कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगाड़ने का आरोप लगाया।
पुलिस ने इस मामले की जांच जारी रखी है और अब तक किसी भी संदिग्ध गतिविधि का कोई संकेत नहीं मिला है।





