

हल्द्वानी: एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद जनपद नैनीताल की पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ा अभियान चलाया है। इस कड़ी में मुक्तेश्वर पुलिस ने 1 किलो 643 ग्राम चरस के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र के कालापातल से ज़स्टा रिज़ॉर्ट जाने वाले मार्ग पर पुलिस द्वारा चैकिंग की गई, जहाँ मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोका गया। पुलिस ने उनकी तलाशी ली और उनके कब्जे से कुल 1 किलो 643 ग्राम अवैध चरस बरामद की। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे आसपास के क्षेत्रों से चरस एकत्रित कर हल्द्वानी में बेचने के लिए ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों के नाम नितिन सिंह (ग्राम लोध, थाना मुक्तेश्वर), हरिश्चंद्र (हरी नगर अकसोड, थाना मुक्तेश्वर) और रोहित कुमार (हरी नगर अकसोडा, मुक्तेश्वर) हैं। इस सफलता में उपनिरीक्षक विजय कुमार, हेड कांस्टेबल जीवन नाथ गोस्वामी, कांस्टेबल असलम, कोसतुब कन्याल और जयबीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।