

वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट और महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित
हल्द्वानी: उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की वित्त समिति की 19वीं बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के आगामी वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट और अन्य वित्तीय मामलों पर चर्चा की गई। बैठक में वित्त नियंत्रक श्री सूर्य प्रताप सिंह ने विश्वविद्यालय का वित्तीय लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।
बजट और व्यय प्रस्तावों की स्वीकृति
बैठक में रु. 93.73 करोड़ की कुल आय के सापेक्ष रु. 89.33 करोड़ के व्यय प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें प्रमुख परियोजनाओं के रूप में –
हल्द्वानी परिसर में रु. 20.00 करोड़ की लागत से एजुकेशन, रिसर्च, इनोवेशन एवं इनक्यूबेशन सेंटर की स्थापना।
देहरादून के क्षेत्रीय केंद्र में रु. 25.00 करोड़ की लागत से क्षेत्रीय केंद्र, आदर्श अध्ययन केंद्र एवं परीक्षा भवन का निर्माण।
विश्वविद्यालय की आय में वृद्धि
बेहतर वित्तीय प्रबंधन के चलते ब्याज से होने वाली आय में वृद्धि दर्ज की गई है।
वित्तीय वर्ष 2023-24 में यह आय रु. 3.00 करोड़ थी, जो 2025-26 में बढ़कर रु. 9.00 करोड़ होने का अनुमान है।
बैठक में उपस्थित गणमान्य
बैठक में अध्यक्ष वित्त समिति एवं कुलपति प्रो. ओम प्रकाश सिंह नेगी, सदस्य सचिव एवं वित्त नियंत्रक श्री सूर्य प्रताप सिंह, संयुक्त सचिव श्री सत्य प्रकाश सिंह, सदस्य कार्यपरिषद श्री आर.सी. बिन्जोला, प्रतिनिधि सचिव वित्त श्री बची राम आर्य और विशेष आमंत्रित सदस्य कुलसचिव श्री खेमराज भट्ट सहित कई अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
नवाचार और विकास की ओर कदम
उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय की यह बैठक शैक्षणिक नवाचार और आधारभूत संरचना के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है। विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा पारित ये निर्णय छात्रों और शोधार्थियों को उन्नत सुविधाएं प्रदान करने में सहायक साबित होंगे।





