ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान भीमताल में शनिवार को विज्ञान दिवस के अवसर पर एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के शिक्षकों को उनकी उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार उन विज्ञान समन्वयकों और शिक्षकों को प्रदान किया गया जिन्होंने जनपद में विज्ञान गतिविधियों को संचालित किया और जिनके मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ हासिल की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  250 ₹ किलो टमाटर तो 20 ₹ में कैसे मिल रही टमेटो सॉस की बोतल

समारोह में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बनभूलपुरा की प्रवक्ता भारती भट्ट, और अन्य शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इन शिक्षकों के नाम में विशन दत्त जोशी, दिनेश जोशी, हिमांशु पाण्डे, प्रदीप कुमार जोशी, पीएस बिष्ट, ललित मोहन पाण्डे, संजय हाल्दार, अजय धस्माना, उमेश जोशी, अनिल पाण्डे, सचिन जोशी, आशुतोष साह, शैलेंद्र जोशी, जेपी मुरारी, प्रमोद अधिकारी, मीना पालिवाल और लक्ष्मी काला शामिल हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चोरनी युवती को महिला का बैग छिनना पड़ा भारी, पहुची कोतवाली

इन सम्मानित शिक्षकों के योगदान से छात्रों ने विज्ञान के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छुआ और विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। यह सम्मान समारोह जिले में शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान के प्रति जागरूकता और समर्पण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments