ख़बर शेयर करें -

कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी से खुली फिटनेस सेंटर की पोल

हल्द्वानी। रामपुर रोड़ के बेलबाबा स्थित परिवहन विभाग के अधिकृत वाहन फिटनेस सेंटर को खुले अभी एक वर्ष भी पूरा नहीं हुआ है, इसके बावजूद यहां सक्रिय हुए दलालों ने पूरी व्यवस्था पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। य़ह दलाल फिटनेस सेंटर के कर्मचारियों से साठ-गाँठ कर मोटी कमाई कर रहे है। आलम य़ह है कि य़ह दलाल फिटनेस सेंटर के प्रवेश द्वार पर ही ड्राईवरों को रोककर मोलभाव करने से भी नहीं चूकते हैं। यदि कोई इनकी न माने तो य़ह सेंटर में पहुंचने वाले वाहनों में कोई न कोई कमी बताकर उनका आवदेन रिजेक्ट करवा देते है। यही वजह थी कि बीते दिवस फिटनेस सेंटर में तैनात कर्मचारियों ने अपनी गाड़ियों की फिटनेस कराने आए वाहन चालकों के साथ जमकर मारपीट की थी। पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए आज कुमाऊँ कमिश्नर दीपक रावत ने फिटनेस सेंटर में अचानक छापेमारी की। इस दौरान फिटनेस सेंटर के संचालक और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अपने वाहनों का फिटनेस कराने आए ड्राईवरों व वाहन स्वामियों ने कमिश्नर को बताया कि यहाँ सारा कार्य दलालों के माध्यम से हो रहा है, उनका कहना था कि दलाल कर्मचारियों से साठ गाँठ कर पहले तो गाड़ियों की फिटनेस में रोड़ा अटकाने का कार्य करते है और बाद में अतिरिक्त रुपये लेकर वाहनों को एनओसी दिलवाते हैं। उन्होंने य़ह भी बताया कि फिटनेस के तीन हजार रुपये की रसीद के ऐवज में उनसे 12 से 13 हजार रुपए मांगे जा रहे हैं। जब कमिश्नर दीपक रावत ने सेंटर के संचालक व कर्मचारियों से इसका जवाब माँगा तो कोई भी सही तरीके से जवाब नहीं दे पाया। इस पर कमिश्नरों ने सेंटर में लगे सीसीटीवी की एक माह की फुटेज, संचालकों व कर्मचारियों से लिखित रूप में स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी वजह से किसी वाहन की फिटनेस रिजेक्ट हो जाती है तो उक्त वाहन स्वामी/ चालक को इसकी जानकारी इनरायटिंग उपलब्ध करायी जाए। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, जो लोग इसके पीछे दोषी है उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। इस दौरान कमिश्नर श्री रावत के साथ आरटीओ संदीप सैनी, आरटीओ प्रवर्तन नंद किशोर मुख्य रूप से मौजूद थे।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें 👉  डाकघरो से हुआ 10 ₹ का पोस्टल आर्डर गायब

Comments

You cannot copy content of this page