Advertisement
ख़बर शेयर करें -

बस टकराई डीजल टैंकर से, उमराह करने गए थे तीर्थयात्री

मदीना, वार्ता : सऊदी अरब में उमरा करने गए भारतीय तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस मदीना के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई। इस टक्कर से बस में आग लग गई, जिसमें 45 भारतीय मारे गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बस मक्का से मदीना जा रही थी, जब भारतीय समयानुसार रात करीब 1.30 बजे मुफरीहाट के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई रिपोर्ट्स के अनुसार बस में अधिकांश यात्री तेलंगाना और हैदराबाद के थे।
सऊदी अरब के मदीना में देर रात रात करीब डेढ़ बजे (भारतीय समयानुसार) एक बस तेल के एक टैंकर से टकराकर जल गई बस में करीब 46 भारतीय सवार थे इस भीषण हादसे में उमराह करने गए 45 भारतीय श्रद्धालू मारे गए इनमें से अधिकतर तेलंगाना से हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि वह दुर्घटना में भारतीय श्रद्धालू के मारे जाने से बेहद दुखी है, बस में ज़्यादातर यात्री तेलंगाना राज्य के थे। तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस घटना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्य सचिव के. रामकृष्णा राव और डीजीपी बी. शिवाधर रेड्डी को तुरंत पूरी जानकारी जुटाने के निर्देश दिए हैं। राज्य सरकार विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास के साथ मिलकर प्रभावित परिवारों की मदद के प्रयास कर रही है। पीड़ितों के परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराने के लिए तेलंगाना सचिवालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है और ये हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं: 7997959754, 99129 19545

Comments