

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए कई भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय वन सेवा (आईएफएस ) और राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) अधिकारियों के विभागों में तत्काल प्रभाव से परिवर्तन किए हैं।
शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिन प्रमुख अधिकारियों के विभागों में बदलाव किए गए हैं, उनमें वरिष्ठ आईएएस अधिकारी दिलीप जावलकर, डॉ. वी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम, चन्देश कुमार यादव, रणवीर सिंह चौहान, धीराज सिंह गर्ज्याल, डॉ. मधुकर धकाते, श्रीमती सोनिका और ललित मोहन रयाल शामिल हैं।
प्रमुख तबादलो में दिलीप जावलकर (आईएएस-2003) को सचिव-ग्राम्य विकास व ग्रामीण निर्माण विभाग के पद पर तैनात किया गया है। वे पूर्व में सचिव वित्त, इलेक्ट्रॉनिक्स समेत कई जिम्मेदारियां निभा रहे थे।
डॉ. वी.वी.आर.सी. पुरुषोत्तम (आईएएस-2004) को निदेशक-मत्स्य बनाया गया है। इससे पहले वे सचिव पशुपालन, मत्स्य और दुग्ध विकास के पद पर कार्यरत थे। चन्देश कुमार यादव (आईएएस-2006) को सचिव-पंचायती राज विभाग के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है। रणवीर सिंह चौहान (आईएएस-2009) को महानिदेशक कृषि एवं उद्यान विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है। धीराज सिंह गर्ज्याल (आईएएस-2008) अब सचिव पर्यटन एवं धर्मस्व विभाग होंगे। वह पहले पर्यटन विकास परिषद के सीईओ थे।
डॉ. मधुकर धकाते (आईएफएस) को विशेष सचिव, पंचायती राज विभाग बनाया गया है। पहले वे मुख्यमंत्री कार्यालय से संबद्ध थे।
श्रीमती सोनिका (आईएएस-2010) को उपाध्यक्ष, रुड़की-हरिद्वार विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है। ललित मोहन रयाल (आईएएस-2011) को नैनीताल के जिलाधिकारी और जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण, नैनीताल के उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
यह स्थानांतरण आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के उद्देश्य से किया गया है। अब आगे देखना होगा कि इन नए पदभारों के साथ अधिकारी राज्य के विकास में किस तरह से योगदान देते हैं।