Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। जनपद नैनीताल के लालकुआं स्थित सेन्चुरी पल्प एण्ड पेपर मिल में 78वां स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मिल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कुमार गुप्ता ने ध्वजारोहण किया। 78 वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रबन्धन वर्ग, कर्मचारी वर्ग एवं श्रम संगठनों के अनेकों पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय कुमार गुप्ता ने संस्थान सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारतवर्ष को आजादी दिलाने में हमारे पूर्वजों, देश भक्तों, राजनेताओं तथा समाज के सभी वर्गों के लोगों ने एक जुट होकर ब्रिटिश हुकुमत से कड़ा संघर्ष किया था, उनका कहना था कि ब्रिटिश सत्ता को उखाड़ फेंकने के बाद हमारे देश को 15 अगस्त सन् 1947 में आजादी मिली थी। कहा कि आज उन सभी देश भक्तों को नमन् करने तथा उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का विशेष दिवस है। उन्होंने उपस्थित समस्त मिल के कर्मचारियों के साथ देश के प्रति अपने कर्तव्यों का सदैव ईमानदारी से निर्वहन करने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि संस्थान के सभी कर्मचारियों को एक अच्छी टीम भावना के साथ मिल-जुलकर कार्य करते हुए संस्थान के विकास में अपना अहम् योगदान देते रहना चाहिए। इस अवसर पर मिल के मुख्य वित्त अधिकारी महेन्द्र कुमार हरित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष (परचेज) अमित गंगवाल, सहायक उपाध्यक्ष (प्रोसेस) अरविन्द कुमार त्यागी, सहायक उपाध्यक्ष (सिविल) मृत्युंजय पाण्डेय, वरिष्ठ महाप्रबन्धक (राॅ मेटेरियल) मुकुल रोहतगी, वरिष्ठ महापबन्धक (पर्यावरण) नरेश चन्द्रा, अरूण प्रकाश पाण्डेय, एसके वाजपेयी सहित अधिकारी, कर्मचारीगण तथा विभिन्न श्रम संगठनों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

Comments