Advertisement
ख़बर शेयर करें -

लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर बड़ा सवाल

हल्द्वानी। सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध अतिक्रमण की खबर कवरेज कर रहे पत्रकार दीपक अधिकारी पर कुछ दबंगों ने अचानक हमला कर दिया। यह हमला दिनदहाड़े हुआ, जब पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहे थे।
हथियारबंद हमलावरों ने उन्हें घेरकर बेरहमी से पीटा और 20 फ़ुट गहरे नाले में फेंक दिया। स्थानीय लोगों की मदद से घायल पत्रकार को नैनीताल रोड स्थित कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों का कहना है कि उनकी स्थिति स्थिर है, लेकिन गंभीर चोटें लगी हैं और इलाज जारी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पत्रकार और उनके सहयोगी पर हमला हो रहा है। हमलावरों के चेहरे स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं।
इस हमले ने पत्रकार बिरादरी में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। पत्रकारों ने मुखानी थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है। क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नितिन लोहनी ने कहा कि अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
व्यापारी संगठन ने भी हमले की निंदा की। देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने चेतावनी दी कि दोषियों की गिरफ़्तारी नहीं हुई तो व्यापार बंद जैसी कार्रवाई की जा सकती है।
यह घटना सिर्फ पत्रकार पर हमला नहीं है। यह लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ और आम जनता की सुरक्षा पर सवाल उठाती है। जब दिनदहाड़े पत्रकार सुरक्षित नहीं हैं, तो सवाल उठता है कि आम नागरिक कैसे सुरक्षित रहेंगे।

Comments