ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड की देवभूमि अपनी समृद्ध संस्कृति के लिए देश-दुनिया में प्रसिद्ध है। लेकिन बदलते दौर की आबोहवा ने यहां की समृद्ध संस्कृति में जहर घोलने का काम किया है। गढ़वाल के केदारनाथ के रुद्रप्रयाग में जहां दो बेटों ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर शव को जलाकर ठिकाने लगाने की कोशिश की वहीं कुमाऊँ के बागेश्वर में भी एक कलयुगी बेटे ने अपने वृद्ध पिता के साथ न केवल गाली गलौज की बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। उत्तराखंड के समृद्ध समाज में जहां पहले माता पिता को देव तुल्य मानकर उनकी पूजा की जाती थी, लेकिन आज संस्कारों में आती गिरावट ने उन्हें रिश्तों की मान मर्यादा को ही कलंकित करके रख दिया है। ( राजेश सरकार )

पिता की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की कोशिश

देहरादून: रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में बुधवार सुबह दो बेटों ने अपने पिता की निर्मम हत्या कर दी और शव को जलाने की कोशिश की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने घटना स्थल से शव के कुछ अवशेष भी बरामद किए है। पुलिस अधीक्षक के अनुसार पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के दावे कर रही है। इस घटना से गांव में शोक की लहर है। गांव के लोगों ने बताया कि मृतक ने अपने दोनों बेटों को पाल-पोसकर बड़ा किया था।
लेकिन बेटों ने अपने पिता के साथ पुत्र होने का फर्ज नहीं निभाया। गाँव वालों के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद दोनों पुत्रों ने सबूत मिटाने के लिए अपने पिता का शव जलाने की कोशिश की।
ग्रामीण लोगों ने बताया कि दोनों बेटों ने अपने पिता बलवीर सिंह उम्र 52 वर्ष के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर दी थी। आज गुरुवार की सुबह तड़के दोनों अपने पिता के शव को नदी के किनारे लाकर जला रहे थे इसी दौरान नदी के किनारे से धुआं उठता देख जब कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो दोनों उनके साथ गाली-गलौज करने लगे। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर लिया

यह भी पढ़ें 👉  गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल होंगी उत्तराखण्ड की झांकी

बुजुर्ग पिता को कलयुगी पुत्र ने बेरहमी से पीटा

बागेश्वर: कुमाऊँ के जनपद बागेश्वर में भी ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया है, यहां एक बेटे ने अपने बुजुर्ग पिता व पूर्व सैनिक के साथ न केवल गाली-गलौज ही की, बल्कि उन्हें बेरहमी से पीटा भी है। यह घटना बागेश्वर के कांडा तहसील के सातचौंरा गांव में घटी है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो गया, जिससे पुलिस को मामले की गंभीरता का पता चला और उन्होंने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने आरोपी बेटे आनंद बल्लभ पांडेय के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 115(2), 351(2) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अंकित कंडारी ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इस घटना के बाद पूर्व सैनिक संगठन ने भी गुस्से का इजहार किया और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की। संगठन के अध्यक्ष ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। यह घटना समाज में परिवारिक रिश्तों और सम्मान की अहमियत को फिर से रेखांकित करती है।

Comments