Advertisement
ख़बर शेयर करें -

हल्द्वानी। आज श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी का शहीदी दिवस गुरुद्वारा श्री गुरुनानक पूरा में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर धर्म दी चादर नवें गुरु श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के शहीदी पर्व को समर्पित विशेष शहीदी गुरमति समागम का आयोजन किया गया।

समागम में विशेष रूप से बाहर से आए भाई सुखप्रीत सिंह और पवनदीप सिंह (लखनऊ वाले) ने अपने साथियों के साथ शब्द कीर्तन का गायन किया, जिससे समूह संगत भावुक हो गई। इसके साथ ही गुरु तेग बहादुर साहिब जी के जीवन और उनकी गुरवाणी पर प्रकाश डाला गया।

यह भी पढ़ें 👉  श्रद्धालुओं को अब नई दिल्ली में दर्शन देंगे बाबा केदारनाथ

गौरतलब है कि गुरु तेग बहादुर जी का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था और उनका बचपन का नाम त्यागमल था। वे गुरु हरगोबिंद साहिब जी के पुत्र थे और बचपन से ही संत स्वरूप, गहन विचारवान, उदार चित्त, बहादुर व निर्भीक स्वभाव के थे। गुरु तेग बहादुर जी ने धर्म और मानवता की रक्षा के लिए अपनी जान की कुर्बानी दी और दिल्ली के चांदनी चौक में शहीद हो गए। उनके शहीदी स्थल पर एतिहासिक गुरुद्वारा शीश गंज साहिब स्थित है।

यह भी पढ़ें 👉  यूके 04 हेल्पिंग हैंड्स की मुहिम लाई रंग, 70 यूनिट ब्लड रक्तदाताओ ने किया दान

इस विशेष दिन पर समूह सिख संगत ने कीर्तन दरबार में हाज़िरी दी और मुख्य ग्रंथी जी ने अरदास कर कार्यक्रम का समापन किया। तत्पश्चात, समूह संगत ने गुरु का लंगर छका। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधन समिति ने संगत का अभिवादन और धन्यवाद किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

Comments